दक्षिणी निगम में क्वॉरेंटाइन घरों से कूड़ा उठाने व निष्पादन की अलग से व्यवस्था

दक्षिण निगम ने क्वारेंटीन किए गए घरों से कूड़ा उठाने व उसके निष्पादन के लिए अलग से व्यवस्था की है। इस संबंध में दक्षिणी निगम आयुक्त ने अधिकारियों को कूड़ा उठाने के लिए प्रत्येक वार्ड में अलग से ऑटो टीपर लगाने व कूड़े का उचित निष्पादन करने का आदेश दिया है।


दक्षिणी निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने बताया कि निगम ने दिल्ली सरकार से क्वारेंटीन घरों की सूची प्राप्त कर ली है। साथ ही यह सूची संबंधित अधिकारियों को भी दे दी है। ऐसे घरों से कूड़ा उठाने के बाद इसे ओखला स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में उचित निष्पादन के लिए भेजा जाएगा। वहीं ऑटो टिपर कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पीपीई किट भी प्रदान की गई है। इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन, लिक्विड साबुन व सैनिटाइजर दस्ताने आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कर्मचारियों को यह भी निर्देश है वह कूड़े को उठाने के बाद उसे सैनिटाइज करके ही निष्पादन के लिए भेजें। इस कार्य में जुड़े सभी स्वास्थ्य व नोडल अधिकारियों व अभियंताओं समेत अन्य कर्मचारियों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने के लिए अलग से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।