शाहीन बाग का फ्रॉड खत्म

शाहीन बाग के प्रदर्शन स्थल को पुलिस द्वारा खाली कराए जाने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने भड़काऊ ट्वीट करते हुए लिखा है कि शाहीन बाग का फ्रॉड खत्म हो चुका है। 


कपिल मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया कि, 'सब तख्त उछाल कर फेंक दिए, सब टेंट उखाड़ कर फेंक दिये, हमने देख लिया, सबने देख लिया'। उन्होंने लिखा कि दिल्ली को मिल गई आजादी। शाहीन बाग का फ्रॉड खत्म हो गया।